चुनाव में सुरक्षा का संदेश देने प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, CRPF समेत पुलिस बलों को किया तैनात
जांजगीर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जांजगीर-चाम्पा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। जिसे लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा का सन्देश देने के लिए प्रशासन ने फ्लैग मार्च भी निकाला है, जिसमें कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी भी शामिल हुई। जिले में CRPF समेत हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 811 मतदान केंद्र हैं, जहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर ली गई है।
इसके साथ ही संवेदनशील और अति संवेदशील केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। कलेक्टर ने कहा कि मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा के उचित इंतजाम भी किए गए हैं। पिछले चुनावों की हिस्ट्री को देखते हुए विवाद वाले मतदान केंद्रों पर ज्यादा बल लगाए गए हैं।