आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
बारातियों पर केस दर्ज, नाचने के दौरान भिड़े और किया मारपीट
अंबिकापुर/बैकुंठपुर। बारात में नाचने के दौरान आपस में भीड़े बारातियों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई। मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर दो लोगों पर सिटी कोतवाली में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बुड़ार निवासी बीएससी सेकंड ईयर की पढ़ाई करने वाले ब्रजेश ने बताया कि वह अपने पड़ोसी शुक्राचार्य के यहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने उसके घर गया था। वहां से सब बारात में शामिल हो रामपुर के लिए रवाना हुए। बारात में नाचने के दौरान कुछ बारातियों से धक्का-मुक्की हो गया। माफी मांगने पर मामला शांत हो गया, लेकिन रात करीब 10 बजे विक्रम और रितेश दोनों मिलकर पीड़ित ब्रजेश को खींच बाहर ले गए और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर विक्रम रॉड से तो रितेश धारदार हथियार से मारपीट करने लगे, जिससे ब्रजेश के पीठ और सिर में मारने से खून निकलने लगा।