Breaking News :

रायपुर: इंजीनियर के घर लाखों की चोरी, जेवर और कैश ले उड़े चोर


रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन और कोतवाली इलाके में चोरों ने सरकारी अफसरों के सूने मकानों को निशाना बनाया। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के मकान से चोर डेढ़ लाख के जेवर और कैश चुराकर ले गए। वहीं वन अधिकारी की रसोईया के घर भी चोरी हो गई है।


 पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों ने बताया कि शांति नगर सिंचाई कॉलोनी में सहायक अभियंता हितेंद्र वानखेडे का मकान है। वे परिवार के साथ कहीं बाहर गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में चोर मकान का ताला तोड़कर घुसे और जेवर व कैश लेकर फरार हो गए। उन्हें चोरी की जानकारी घर लौटने के बाद हुई। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आसपास की सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। पुलिस को कुछ संदिग्ध फुटेज मिले हैं। उनकी पहचान की जा रही है। वहीं नेहरु नगर में शमा परवीन का मकान है। वे परिवार के साथ रहती है। वे वन अधिकारी के घर भोजन बनाने का काम करती हैं। सोमवार रात उनका परिवार भोजन करने के बाद सो गया। सोने के पहले वे लोग दरवाजा बंद करना भूल गए। चोर दरवाजा से भीतर आए और आलमारी में रखा जेवर व कैश लेकर फरार हो गए।