कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक निरंकारी का निधन,मुख्यमंत्री ने जताया शोक
रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भजन सिंह निरंकारी का आज निधन हो गया। वे वैशाली नगर के पूर्व विधायक थे।आज अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ। सीएम ने ट्वीट कर श्रधांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, वैशाली नगर के पूर्व विधायक और साडा के पूर्व अध्यक्ष भजन सिंह निरंकारी के निधन की सूचना दुखद है। छत्तीसगढ़ और विशेषकर दुर्ग ज़िले की राजनीति में उनकी अपनी एक जगह थी जो कभी भरी नहीं जा सकेगी। ईश्वर उनके परिजनों को दुख की घड़ी सहने की शक्ति प्रदान करें।