आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने ग्राम हीरापुर में पैराआर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का किया उत्साहवर्धन
संभागायुक्त श्री महादेव कावरे आज जिले के प्रवास के दौरान बालोद विकासखण्ड के ग्राम हीरापुर में पैराआर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किए गए पैराआर्ट का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि पैराआर्ट से अब जीवन में उन्हें आय का एक माध्यम मिल गया है। पैराआर्ट से उन्हें अब नई पहचान मिलेगी। कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि जिले में विशेषकर ग्रामीण महिलाओं का कौशल विकास कर विभिन्न स्वरोजगारमूलक गतिविधियों में संलग्न करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सतत् प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि का संचालन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम हीरापुर में 20 प्रशिक्षणार्थियों को पैरा आर्ट का 15 दिवस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में उन्हें विभिन्न महापुरूषांे आदि की जीवंत प्रतिमाओं का निर्माण अद्भूत हूनर से करना सिखाया गया है। प्रशिक्षण पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के आर्ट तैयार किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।