छत्तीसगढ़ के चयनित युवाओं को पीएम मोदी ने सौंपा नियुक्ति पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज रोजगार मेले( Employment Fair) का आयोजन किया जा रहा हैं। आयोजन में केंद्रीय मंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी( PM Narendra Modi) शामिल हुए। केंद्र सरकार के अलग अलग विभाग में बड़ी संख्या में नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों को आज नियुक्ति पत्र(Joining Letter) दिया गया हैं। छ्त्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में ये आयोजन कराया गया हैं। जिसमें अलग विभाग के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दियागया। राजधानी रायपुर में रेलवे के द्वारा रोजगार मेले का आयाजन रायपुर स्टेशन में किया जा रहा हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हो कर कर्माचारियों को प्रमाण पत्र बांटे। राजधानी रायपुर मे आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले में रेलवे के द्वारा नवनियुक्त किए गए कर्माचिरयों को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। अब वे सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। रेलवे ने केंद्र सरकार के अन्य किसी विभाग की तुलना में सबसे अधिक कर्माचारियों की भर्ती की हैं। जिनको आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। नियुक्ति पत्र हांसिल करने के बाद कर्माचारी अपने कार्य को अधिकारिक रुप से शुरु कर सकते हैं.