Breaking News :

CG: बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, बस में 20 से 25 यात्री थे सवार....

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में प्रयागराज से दुर्ग आ रही यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। हादसा यात्री बस और ट्रक की टक्कर से हुआ है। हादसे में बस चालक सहित कुछ अन्य लोगो को चोटे आई है। बस में 20 से 25 यात्री सवार थे। घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र में हुई है। 



जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से दुर्ग जा रही तिवारी ट्रेवल्स की यात्री बस जोड़ातालाब गांव के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चला रहे महेश पटेल का पैर स्टेरिंग में फंस गया। वही बस में सवार यात्रियों को भी चोटे आई है। हादसे की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद बस चालक को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल पेंड्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है।