Breaking News :

हाथियों का उत्पात: वन विभाग का सुरक्षाकर्मी कर्मी घायल,इस जिले में हाथियों ने मचा रखा है उत्पात


राजनांदगांव। खूंखार हाथियों के झुंड ने जिले में प्रवेश करते ही कोहराम मचा दिया है। 4 दिनों से 2 दर्जन से भी अधिक संख्या मे मौजूद जंगली हाथियों ने हुंकार के साथ खडगांव थाना क्षेत्र के कमकासुर, दोरबा, पुसेवाडा, ताडो गांव में किसानों की फसलों को रौंदते हुए गरीब आदिवासियों के मकानों को तबाह कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आक्रामक हाथियों ने कमकासुर, दोरबा, पुसेवाडा, ताडो गांव में तहलका मचाया हुआ है। गजराजों का झुंड किसानों की फसलों को रौदते हुए आदिवासी ग्रामीणों के कच्चे मकानों को तहस-नहस कर रहे हैं।


 इधर वन विकास निगम के पानाबरस प्रोजेक्ट और वन मंडल की टीम मौके पर तैनात है, जो विपरीत मौसम के बावजूद निहत्थे अपनी जिंदगी को खतरे में डालते हुए हाथियों के दस्ते पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित रखने की हरसंभव कोशिशों में लगे हुए हैं। उधर एसडीओ वन विकास निगम मोहला होमलाल साहू ने कहा है कि वन विकास निगम और वन मंडल के समस्त कर्मचारी जंगली हाथियों को लेकर सतर्क हैं। हाथियों के दस्ते ने अब तक कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खूंखार हाथियों पर सतत निगरानी रखने के दौरान वन विकास निगम के पोस्ट क्षेत्र रक्षक सीपी पारकर का पैर टूट गया, जिसका दल्ली राजहरा में इलाज कराया जा रहा है।