फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट करता अश्लील फोटो और स्टोरी, युवती की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो और स्टोरी पोस्ट करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर युवती के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो और स्टोरी पोस्ट करता था। युवती की शिकायत के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानाकरी के अनुसार प्रार्थिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम में प्रार्थिया के नाम का फर्जी आईडी बनाकर उसका फोटो लगाकर अश्लील फोटो एवं स्टोरी अपलोड किया जा रहा है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने वीरभद्र नगर कोतवाली निवासी हर्ष कुमार क्षत्री को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया। पूछताछ करने पर घटना को कारित करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी –
हर्ष कुमार क्षत्री पिता स्व. प्रेमलाल क्षत्री उम्र 19 साल निवासी मारवाड़ी शमशान घाट के पास वीरभद्र नगर थाना कोतवाली रायपुर।