महिला ने पति, सास, ससुर और देवर को पहुंचाई सलाखों के पीछे
जांजगीर। नवविवाहिता को दहेज में नई बाइक और 10 लाख रुपए लाने के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति और उसके सास, ससुर, देवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। सकर्रा में रहने वाले युवक दिलीप कुमार साहू की शादी 2 जुलाई 2021 में थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ माह गुजर जाने के बाद दिलीप और उसके परिजन विवाहिता को दहेज में 10 लाख रुपए नकद लेकर आने और नई बाइक मांगकर आए दिन प्रताड़ित करते थे। तंग आकर विवाहिता ने प्रताड़ना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। आरोपी पति दिलीप साहू (33 वर्ष), ससुर रामप्रसाद साहू (58 वर्ष), देवर बुद्धेश्वर साहू (28 वर्ष) सहित 4 पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।