Breaking News :

पुलिस को धन्यवाद देने छत्तीसगढ़ पहुंचे पड़ोसी राज्य के लोग, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला


बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाने में शनिवार को एक अजीब दृश्य देखने को मिला। दरअसल बिहार के बेगूसराय जिले से करीब 600 किलोमीटर का सफर तय कर शंकरगढ़ करीब एक दर्जन लोग दो गाड़ियों में भरकर गए हैं। ये लोग सिर्फ इसलिए यहां पहुंचे, क्योंकि उन्हें पुलिस का धन्यवाद करना था। उल्लेखनीय है कि शंकरगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लेने के बाद बेगूसराय पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद बेगूसराय की पुलिस ने ठगी के शिकार प्रार्थियों को यह सूचना दी कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में ठगी के आरोपी पकड़े गए हैं। 


जैसे ही यह सूचना प्रार्थियों मिली वे बेगूसराय पुलिस की टीम के साथ करीब एक दर्जन प्रार्थी दो गाड़ियों में सवार होकर शंकरगढ़ पहुंचे गए। उन्होंने शंकरगढ़ थाना प्रभारी अमित गुप्ता सहित बलरामपुर पुलिस का धन्यवाद किया। पीड़ितों ने कहा कि बलरामपुर पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, इनका मिलना नामुमकिन सा लग रहा था। अब इनके मिलने से उन्हें उम्मीद जगी है कि ठगी का पैसा उन्हें मिल जाएगा। दरअसल आरोपियों ने कलिंग एग्रो एजेंसी के नाम से पौधा बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी बेगूसराय इलाके में की थी।