जयपुर के लग्जरी होटल में शादी का झांसा देकर महिला से रेप, जांच में जुटी पुलिस
जयपुर। जयपुर के जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। विद्याधर नगर की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी उसे दुर्गापुरा के होटल रेडिसन ब्लू ले गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता की ओर से मिली शिकायत पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने आरोपी विकास भारती के खिलाफ धारा 376 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जवाहर सर्किल सीआई सुरेंद्र कुमार मामले की जांच कर रहे हैं.
जवाहर सर्किल सीआई सुरेंद्र कुमार ने कहा- पीड़िता का आरोप है कि विकास भारती नाम के युवक ने होटल में उसके साथ जबरन रेप किया. यह घटना 18 फरवरी 2023 की बताई जा रही है. पीड़िता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. इसके बाद कल कोर्ट में बयान भी दर्ज किए जाएंगे। वही रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में होटल रेडिसन ब्लू से दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज भी लिए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.