Breaking News :

पानी के लिए सड़क पर बच्चे और महिलाएं:बोले-हमें हो रही परेशानी, इसलिए कर रहे प्रदर्शन; डायरिया फैलने के बाद निगम ने पानी सप्लाई किया है बंद

बिलासपुर में डायरिया फैलने के बाद तालापारा में नल कनेक्शन काटकर पानी की सप्लाई बंद कर दिया गया है। इसके चलते मोहल्लेवालों को पीने के पानी की किल्लत हो गई है। इससे नाराज महिलाएं व बच्चे सोमवार दोपहर सड़क पर उतर गए और पानी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। तालापारा में एक घंटे तक उनका प्रदर्शन चलता रहा।

तालापारा और तारबाहर के साथ ही शहर के कई मोहल्लों में डायरिया फैलने के बाद नगर निगम ने नालियों से होकर गुजरी पुराने पाइप लाइन को काट दिया है। मोहल्लों में पाइप लाइन में लिकेज होने के कारण घरों में गंदा पानी पहुंच रहा था। इसके चलते नगर निगम ने कनेक्शन काट दिया है और टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है। लेकिन, पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।