बिलासपुर रेंज के नए आईजी अजय यादव ने संभाला पदभार
बिलासपुर। वरिष्ठ आईपीएस अजय यादव ने बिलासपुर रेंज आईजी का पदभार ग्रहण किया है. उन्हें आईपीएस ऑफिस में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आईजी अजय यादव पहले बिलासपुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल चुके है.
गौरतलब है कि अजय यादव मूलतः छत्तीसगढ़ के रहने वाले है. अजय यादव बिलासपुर में ही रहते हुए आईपीएस की तैयारी की थी. इसके बाद उन्हें बिलासपुर में ही प्रोवेश्नर आईपीएस की जिम्मेदारी दी गई थी. अजय यादव बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक के बाद अब रेंज आईजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. पदभार ग्रहण करते हुए बिलासपुर रेंज आईजी अजय यादव ने कहा कि पूरे रेंज में अपराध नियंत्रण पर कार्य किया जाएगा. इन्वेस्टिगेशन क्वालिटी बढ़ाई जाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा.