Breaking News :

बीजेपी में शामिल होने कांग्रेसियों की लंबी लाइन, विष्णुदेव साय के मंत्री का बड़ा बयान

रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी पर सियासत जारी है. इस बीच मंत्री रामविचार नेताम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार किसानों की सरकार है. किसानों के हित के लिए जो करना होगा करेंगे. प्रति एकड़ 31 सौ का वादा था, उसे पूरा किया है. किसानों के उपज का धान हम ले रहे हैं. किसानों को भुगतान करने का निर्णय ले लिया है, जल्द राशि किसानों को पहुंचा देंगे. मंत्री नेताम ने यह भी कहा कि CG कांग्रेस में भगदड़ मचने वाली है. BJP में शामिल होने लोगों की लाइन लगी है.

मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, आज विभाग के लोगों के साथ बैठक और कार्यप्रणाली पर चर्चा करेंगे. विभाग की पूरी जानकारी लेंगे. विभाग का सामंजस्य होगा. हमें कहां पहुंचना है और किस दिशा में ले जाना है इसलिए चर्चा कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए मंत्री नेताम ने कहा कि, यात्रा उनका चलते रहता है. यात्रा में भगदड़ मची है. CG कांग्रेस में भी भगदड़ मचने वाली है. लोगों की लाइन लगी है बीजेपी में शामिल होने के लिए.