Breaking News :

गुंडागर्दी पर उतर आया कांग्रेस नेता, हड़ताल पर बैठी महिलाओं को धमकाया


दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के गीदम स्थित हारम में डैनेक्स कपड़ा फैक्ट्री में कार्यरत महिलाएं वेतनवृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठी है। महिलाओं के आंदोलन स्थल पर समझाइश देने कांग्रेस के जनप्रतिनिधि पहुंचे, जहां एक कांग्रेसी नेता के धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है। जानकारी के अनुसार गीदम के हारम में डैनेक्स कपड़ा फैक्ट्री है, वहां की लगभग 300 महिलाएं वेतनवृद्धि की मांग को लेकर काम बंद कर हड़ताल पर बैठी है, जिसे समझाने जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विमल सुराना और मदरसा बोर्ड के सदस्य शकील रिजवी पहुंचे थे। किसी ने वहां पहुंचे जनप्रतिनिधियों का वीडियो बना लिया, जिसमें शकील रिजवी महिला को समझाने के बजाए उंगली दिखाकर धमकाते नज़र आ रहे हैं। वहीं वे असभ्य भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इन दिनों उनके धमकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। विदित हो कि इससे पूर्व भी कांग्रेसी नेता शकील रिजवी एम्बुलेंस के ड्राइवर को डियूटी पर थप्पड़ मारने में सुर्खियां बटोर चुके हैं। इसके बाद आज उनका आंदोलन स्थल पर महिलाओं को धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिससे उनके व्यवहार की चर्चा जगह-जगह दिखाई दे रही है।गुंडागर्दी पर उतर आया कांग्रेस नेता, हड़ताल पर बैठी महिलाओं को धमकाया