Breaking News :

विधायक के सवाल सीएम भूपेश बघेल ने दिया जवाब 20 हज़ार 291 पदों पर दी गई नियुक्ति,28 हज़ार नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। मंगलवार को सरकारी पदों पर नियुक्ति का मामला सदन में उठा। भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने मामले को उठाते हुए पूछा कि वित्त विभाग ने तीन सालों में 40 हज़ार 35 पदों की स्वीकृति दी है। 

मुख्यमंत्री ने आज अपने जवाब में कहा कि 20 हज़ार 291 पदों पर नियुक्ति दी गई है। बाक़ी बची हुई नियुक्ति कब तक की जाएगी? जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसका विभागवार व्यापक जवाब है। तब शिवरतन शर्मा ने पूछा- बची हुई नियुक्तियां कब तक होंगी? विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये प्रक्रियागत है। 

शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। 28 हज़ार नियुक्तियों की प्रक्रिया इस वक़्त चल रही है। कब तक हो जाएगी ये बता पाना तय नहीं है। प्रक्रियाओं में वक़्त लगता है। इनको समझ नहीं आएगा। 15 साल के कार्यकाल में इन्होंने कितनी भर्तियां की हैं। इन्होंने जितनी भर्तियाँ की उससे डबल भर्ती हमने तीन सालों में की हैं।