9 दिनों तक लक्ष्मीकांत तिवारी और खनिज अधिकारी समेत 4 आरोपियों से पूछताछ करेगी EOW
रायपुर 12 जून 2024: कोयला घोटाला केस में रायपुर सेंट्रल जेल Raipur Central Jail में बंद लक्ष्मीकांत तिवारी, निलंबित उपसंचालक खनिज शिवशंकर नाग, सुनील नायक और निखिल चंद्राकर को पीएमएलए कोर्ट ने मंगलवार को ईओडब्ल्यू को नौ दिन की रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया है।
Coal levy recovery दरअसल कोल लेवी वसूली और मनी लाड्रिंग मामले में चारों आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में पेश करने ईओडब्ल्यू ने आवेदन लगाया था। विशेष कोर्ट ने इस आवेदन को स्वीकार कर चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था।
coal scam case तय समय पर चारों आरोपितों की कोर्ट पेशी में लाए जाने के बाद ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने आवेदन दिया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आखिरकार न्यायाधीश ने नौ दिन की रिमांड मंजूर कर ईओडब्ल्यू को सौंपने का आदेश सुनाया।
chhattisgarh news कोयला घोटाले के किंग पिन सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आइएएस समीर बिश्वनोई की दो दिन की रिमांड सोमवार को कोर्ट ने मंजूर की थी। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि अब छहों आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर केस से जुड़े सवाल पूछे जायेगे।